मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड प्रधान आरक्षक ने बेटे के खिलाफ की शिकायत, बिना तलाक दिए कर ली दूसरी शादी - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में पुलिस रिटायर्ड प्रधान आरक्षक ने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनके बेटे ने पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी कर ली है.

retired head constable
बेटे के खिलाफ की शिकायत

By

Published : Jan 28, 2021, 11:04 PM IST

ग्वालियर।शहर में रिटायर्ड पुलिस प्रधान आरक्षक के बेटे ने पहली पत्नी से बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर उसे धोखा दिया है. जब इस बात का पता पिता और पत्नी को लगा, तो वहां थाने जा पहुंचे. जंहा उन्होंने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पिता का आरोप है कि दूसरी शादी के बाद से बेटा और उसकी दूसरी पत्नी परेशान कर रहे हैं. उनके बेटे से दूसरी पत्नी लाखों रुपए हड़प चुकी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बेटे के खिलाफ की शिकायत

मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. लक्ष्मीपुरम में रहने वाले पुलिस विभाग से रिटायर्ड प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह भदौरिया ने अपने बेटे विजय भदौरिया की जनवरी 2010 में ग्वालियर की रहने वाली सुमन नाम की युवती से की थी. शादी के बाद से दोनों ही पति-पत्नी खुशी से जीवन यापन कर रहे थे. दोनों को एक बेटा भी है. लेकिन 2019 में विजय का संपर्क दूसरी युवती से हुआ. इसी बीच उन दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों ने मिलकर चोरी छुपे घर वालों को बिना बताए आर्य समाज से शादी कर ली.

पढ़ें-छात्रवृत्ति के नाम पर किसान के बेटे से दो लाख की डिमांड, 25000 लेते धराये सहायक संचालक

जब इस बात की जानकारी पिता और पत्नी को लगी तो उन्होंने इस बात का विरोध किया. लेकिन विजय दूसरी पत्नी को छोड़ने के लिए राजी नहीं हुआ. इसके बाद पिता और बहू विजय की शिकायत करने थाने जा पहुंचे. उन्होंने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता का आरोप है कि दूसरी पत्नी घर पर आकर हंगामा करती है. जायदाद में हिस्सा मांगती है जबकि बाहर उसके बेटे से 10 लाख रुपए हड़प चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details