ग्वालियर। शहर में लॉकडाउन के दौरान रोड किनारे बैठकर शराब पी रहे रिटायर्ड फौजी और उसके साथी को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया. जब पुलिस ने शराब पीने से मना किया तो उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी. जिसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए. लेकिन उससे पहले पुलिस ने शराब के नशे में विवाद कर रहे शराबियों का वीडियो बना लिया.
सड़क पर बैठकर शराब पीने से रोकने पर रिटायर्ड फौजी ने की पुलिस के साथ मारपीट
ग्वालियर में साथियों के साथ शराब पी रहे रिटायर्ड फौजी को शराब पीने को मना करने पर फौजी ने पुलिस के आरक्षक के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने आरोपी का वीडियो बना लिया जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर पहाड़ी पर पुलिस को कुछ लोगों के बैठे होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुरानी छावनी में पदस्थ सिपाही राकेश मीना अपने साथी सिपाही वरुण के साथ उस जगह पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि 4 युवक झुंड बनाकर बैठे हुए हैं. राकेश मीना ने पास जाकर देखा कि युवक शराब पी रहे हैं. राकेश के जोर देने पर दो युवक चले गए लेकिन दो युवकों ने सिपाही को घेरकर मारपीट कर दी.
यह देख कुछ दूरी पर खड़ा दूसरा साथी वरुण उसे बचाने पहुंचा, तो हमलावरों ने उसे भी मारना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद आरोपी भाग निकले. लेकिन विवाद से पहले शराबियों का वीडियो पुलिस ने बना लिया. वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर ली है, आरोपी मुकेश CRPF का जवान था. वहीं उसके साथी का नाम कालू जोशी है. फिलहाल पुलिस ने CRPF के जवान और उसके साथी पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.