मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर बैठकर शराब पीने से रोकने पर रिटायर्ड फौजी ने की पुलिस के साथ मारपीट

ग्वालियर में साथियों के साथ शराब पी रहे रिटायर्ड फौजी को शराब पीने को मना करने पर फौजी ने पुलिस के आरक्षक के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने आरोपी का वीडियो बना लिया जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Fight with the police
पुलिस के साथ मारपीट

By

Published : Apr 23, 2020, 11:20 PM IST

ग्वालियर। शहर में लॉकडाउन के दौरान रोड किनारे बैठकर शराब पी रहे रिटायर्ड फौजी और उसके साथी को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया. जब पुलिस ने शराब पीने से मना किया तो उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी. जिसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए. लेकिन उससे पहले पुलिस ने शराब के नशे में विवाद कर रहे शराबियों का वीडियो बना लिया.

पुलिस के साथ मारपीट

दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर पहाड़ी पर पुलिस को कुछ लोगों के बैठे होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुरानी छावनी में पदस्थ सिपाही राकेश मीना अपने साथी सिपाही वरुण के साथ उस जगह पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि 4 युवक झुंड बनाकर बैठे हुए हैं. राकेश मीना ने पास जाकर देखा कि युवक शराब पी रहे हैं. राकेश के जोर देने पर दो युवक चले गए लेकिन दो युवकों ने सिपाही को घेरकर मारपीट कर दी.

यह देख कुछ दूरी पर खड़ा दूसरा साथी वरुण उसे बचाने पहुंचा, तो हमलावरों ने उसे भी मारना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद आरोपी भाग निकले. लेकिन विवाद से पहले शराबियों का वीडियो पुलिस ने बना लिया. वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर ली है, आरोपी मुकेश CRPF का जवान था. वहीं उसके साथी का नाम कालू जोशी है. फिलहाल पुलिस ने CRPF के जवान और उसके साथी पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details