ग्वालियर। ग्वालियर की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, मतदान के बाद अब सभी को मतगणना के नतीजों का इंतजार है. काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. MLB कॉलेज में तीन विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. ग्वालियर विधानसभा सीट की मतगणना 30 राउंड में पूरी होगी, तो वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट में 33 और डबरा सीट पर 24 राउंड में गिनती होगी.
व्यवस्थाओं में किए गए हैं बदलाव
कोविड-19 को देखते हुए इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गिनती कराई जाएगी. हर विधानसभा सीट के लिए दो-दो हॉल तैयार किए गए हैं, जिन पर 7-7 टेबल लगाई जाएंगी. इस बार दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा दी गई थी. लिहाजा पोस्टल बैलट की संख्या ज्यादा है. ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर तीन-तीन टेबल पोस्टल बैलट की गिनती के लिए लगाई जाएगी. वहीं डबरा के लिए दो टेबल पोस्टल बैलट की गिनती के लिए रखे जाएगी.
ये भी पढें-सपा और बसपा को है उपचुनाव के परिणाम का इंतजार, जानें क्या है बहुमत का समीकरण ?
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि, एक राउंड की गिनती में आधा घंटा लगेगा, जिससे हर सीट पर 12 घंटे तक सभी राउंड की गिनती होने के अनुमान है. MLB कॉलेज में काउंटिंग के लिए 550 कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं एक हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी थ्री लेयर सिक्योरिटी में मौजूद रहेंगे. ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले आएगा. यहां 24 राउंड में गिनती पूरी होगी, तो वहीं मुन्ना लाल गोयल की ग्वालियर पूर्व विधानसभा के नतीजे सबसे देरी से आएंगे, जहां 33 राउंड में गिनती होगी. इस उपचुनाव में ग्वालियर जिसे से प्रदुम्न सिंह तोमर, इमरती देवी ,मुन्ना लाल गोयल की साख दाव पर लगी है.