ग्वालियर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान इस बार पुलिस और प्रशासन के पास स्टाफ की कमी नहीं रहेगी. इसके लिए जिला प्रशासन एक अनोखा प्रयोग कर रहा है. हर बार स्टाफ की कमी से प्रशासन को जूझना पड़ता था, लेकिन इस बार इसके लिए एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग दी गई है, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी.
400 से अधिक छात्र- छात्राओं को ट्रेनिंग :एनएसएस और एनसीसी के छात्र छात्राओं को मिलाकर कुल 400 से अधिक छात्र- छात्राओं को ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ट्रेनिंग दी गई है. अब मतदान के लिए इन सभी की ड्यूटी लगाई जाएगी. हालांकि इन छात्र-छात्राओं की यह नियमित नहीं बल्कि अस्थाई ड्यूटी है. ड्यूटी के बाद इन्हें एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं अच्छा काम करने पर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.