मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Maharaj Bada Gwalior कई देशों की टीम ने ग्वालियर के महाराज बाड़ा को बताया एशिया का सबसे बेहतर पर्यटन स्थल - इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म

इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म International Center for Responsible Tourismकी टीम ने ग्वालियर क्षेत्र का भ्रमण किया. टीम में ऑस्ट्रेलिया, यूके, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, श्रीलंका और इंग्लैंड के सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की टीम अंचल में पर्यटन की संभावनाओं की तलाश कर रही है. भ्रमण करने के बाद गुरुवार को टीम ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उनका कहना है कि अंचल में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें और नक्काशी हैं, जो दुनिया में कहीं नहीं हैं. Team of many countries, Team visits Gwalior tourism, Maharaj Bada of Gwalior, Maharaj Bada best tourist destination

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा का काफी अभाव
ग्वालियर के महाराज बाड़ा बेहतर पर्यटन स्थल

By

Published : Sep 1, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 5:41 PM IST

ग्वालियर।इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म की टीम ने मितावली, पडावली, और बटेश्वर स्थल का दौरा भी किया. यहां होमस्टे की स्थिति देखी और ईफ्रेंडली बनाने की सलाह दी. इसके साथ ही स्थलों पर उन्होंने कहा के यहां साफ- सफाई के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम करने चाहिए, ताकि विदेशी पर्यटक ज्यादा से ज्यादा आ सकें. इसके साथ ही टीम ने शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा की काफी सराहना की. टीम ने कहा कि महाराज बाड़ा एशिया में सबसे बेहतर और सुंदर जगह में से एक है. यहां पर अद्भुत आर्कोलॉजी का प्रयोग किया गया है.

ग्वालियर के महाराज बाड़ा बेहतर पर्यटन स्थल

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा का काफी अभाव :लंदन के पुरातत्वविद् डॉ. हैरोल्ड गुडविन के नेतृत्व में यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के अलावा कई देशों के प्रतिनिधियों ने बटेश्वर, मितावली, पडावली का दौरा किया. इन तीनों पर्यटन स्थलों को देखकर वह काफी खुश हुए लेकिन उन्होंने कहा कि इन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा का काफी अभाव है. वहीं टीम ने स्थानीय भ्रमण के दौरान पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का अनुभव लिया. स्टे होम में खाना खाया और किले का भ्रमण किया. इसके साथ ही राजा मानसिंह पैलेस को देखा और वहां पर नक्काशी को देखकर काफी खुश हुए.

बेल्जियम की तर्ज पर ग्वालियर में शुरू होंगे स्टार्टअप, नगर निगम पर्यटक स्थलों का आकर्षण बढ़ाने के लिए बना रहा कार्ययोजना

ओरछा के आसपास गांव में भ्रमण :इसके साथ ही टीम ने ओरछा के आसपास गांव में भ्रमण किया. टीम में मौजूद पद्मश्री सम्मानित पुरातत्वविद् केके मोहम्मद ने बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो विश्व में हमारी पहचान बन सकते हैं. हालांकि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा, साफ-सफाई की जरूरत है. इसके साथ ही कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहर हैं, जो अवैध उत्खनन का शिकार हैं. सरकार और पर्यटन विभाग को इस पर काम करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा मध्यप्रदेश में और लगातार पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. Team of many countries, team visits Gwalior tourism, Maharaj Bada of Gwalior, Maharaj Bada best tourist destination

Last Updated : Sep 1, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details