ग्वालियर। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने महिला सुरक्षा को लेकर दायर की गई एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान पुलिस और नगर निगम से जवाब तलब किया था, जिसका जवाब पुलिस के साथ- साथ नगर निगम ने भी कोर्ट में पेश कर दिया. अब कोर्ट ने इस रिपोर्ट में किए दावों की पड़ताल के लिए 25 वकीलों की एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी है.
महिला सुरक्षा: पुलिस और नगर निगम के दावों की महिला वकील करेंगी पड़ताल, HC ने दिया आदेश - Report on women crimes
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने शहर में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस और नगर निगम के दावों की पड़ताल करने की जिम्मेदारी 25 महिला वकीलों की टीम को सौंपी है. ये टीम महिला दिवस से पहले अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी.
ये टीम शहर के अलग- अलग हिस्सों में जाकर पड़ताल करेगी, साथ ही ये जानने की भी कोशिश करेगी कि रिपोर्ट में किए गए दावों में कितना दम है. महिला दिवस से पहले इस टीम को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी होगी.
इन वकीलों की पांच टीम बनाई जाएंगी, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर मिला सुरक्षा को लेकर जमीनी पड़ताल करेंगी. महिला वकीलों का सर्वे एक-दो दिन में शुरू भी कर दिया जाएगा. जांच टीम में शामिल महिला वकील सुधा शर्मा का कहना है कि, पहले वो जनहित याचिका में उठाए गई बातों का अध्ययन करेंगी, उसके बाद पुलिस और नगर निगम की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट को पूरा पढ़ेंगी. पूरे मामले का अच्छी तरह अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट में किए गए दावों की पड़ताल करके रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगी.