ग्वालियर।जैसे-जैसे लॉकडाउन खत्म होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोग अब लॉकडाउन में बंद की गई दुकानों को खोलने की अनुमति चाह रहे हैं. लेकिन प्रशासन का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर लॉकडाउन में दी जाएगी छूट, गली-मोहल्ले की दुकानों को मिलेगी प्राथमिकता - कोरोना वायरस
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर धीरे-धीरे दुकानें खोली जा रही हैं. हालांकि, एकदम बाजार तो नहीं खोला जाएगा, लेकिन गली-मोहल्लों की दुकानों को खोलने पर विचार किया जा रहा है.
जिला प्रशासन का कहना है कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक रोजाना होगी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक दुकानों को खोलने की छूट दी जाएगी. सबसे पहले गली-मोहल्ले की दुकानों को खोलने के बारे में विचार किया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल किराना दुकानों को अलग-अलग समय में खोलने और होम डिलीवरी के निर्देश दिए गए हैं. बाजार में भीड़ न बढ़े, इसलिए लॉकडाउन में सोच-समझकर दुकानों को खोलने की छूट दी जाएगी.
तीन मई के बाद थोक दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोला जाएगा, किराना दुकानों को होम डिलीवरी के निर्देश के साथ समय-समय पर खोलने के निर्देश दिए जा रहे हैं. अगर बात मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंप की करें तो वे अपने निर्धारित समय पर खुल रही हैं.