मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी और नगर निगम मार्केट का होगा कायाकल्प, नई पार्किंग भी बनाई जायेगी - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह

हुजरात स्थित सब्जी मंडी और नगर निगम की मार्केट का कायाकल्प होगा. साथ ही आधुनिक पार्किंग भी बनाई जायेगी.

rejuvenation-of-vegetable-market-and-municipal-market-will-be-done
सब्जी मंडी और नगर निगम मार्केट का होगा कायाकल्प

By

Published : Mar 19, 2021, 12:09 PM IST

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन पुरानी हुजरात स्थित सब्जी मंडी और नगर निगम की मार्केट का नए सिरे से न केवल विस्तार करेगा, बल्कि वहां आधुनिक पार्किंग भी बनाई जाएगी, जिससे इस संकरे मार्ग पर लोगों को वाहन रखने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा स्थानीय दुकानदारों को होगा.

एक हफ्ते में होगा क्रियान्वयन

गुरुवार को कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह हुजरात रोड स्थित कारोबारियों के बीच पहुंचे. यहां बेहद पुरानी नगर निगम की सब्जी मंडी है. उससे लगी एक मार्केट भी है, लेकिन देखरेख के अभाव में यह मार्केट जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है. दुकानदारों के साथ विधायक और स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने बैठक कर पूरा प्लान समझा, जिसे अगले एक हफ्ते में क्रियान्वयन में लाने का विश्वास जताया.

सब्जी मंडी और नगर निगम मार्केट का होगा कायाकल्प

पहल: ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने लिया दिव्यांग बच्चों के शिक्षा का जिम्मा

स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह के साथ विधायक ने बैंड बाजार दवा मार्केट के सामने सड़क पर वाहन पार्क करने की समस्या को गंभीर माना. वहीं विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि कोतवाली के सामने जो आधुनिक पार्किंग बनाई जाएगी, वहां सभी दुकानदार और उपभोक्ता अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. नगर निगम के मार्केट को भी नए सिरे से दोबारा खड़ा किया जाएगा. खास बात यह है कि हुजरात कोतवाली से सटा हुआ इलाका दौलत गंज और सराफा बाजार प्रमुख व्यवसायिक स्थल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details