ग्वालियर।जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला डेंटिस्ट ने कोविड मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रिसक्राइब्ड कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला डेंटिस्ट मां शीतला नर्सिंग होम में पदस्थ है. वह इन दिनों कोविड मरीजों का इलाज कर रही थी. वहीं घटना सामने आने के बाद आरोपी महिला डेंटिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन की टीम ने शहर के तीन निजी कोविड-19 केयर सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की, और उनके पंजीयन निरस्त कर दिए.
डेंटिस्ट करती थी कोरोना का इलाज
इन तीनों निजी कोविड सेंटर्स पर मरीजों से ओवर चार्जिंग के आरोप हैं. बताया जा रहा है कि कोविड सेंटर संचालक मरीज के परिजनों से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन भी मंगवाया करते थे. जबकि उनके पास खुद भी इसकी पर्याप्त व्यवस्था होती थी. वहीं इस दौरान एक महिला डेंटिस्ट डॉ.एस शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जो डेंटिस्ट होकर कोविड मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रिसक्राइब्ड करती थी. जबकि उनके पास इसका अधिकार ही नहीं था. यह महिला डेंटिस्ट मां शीतला नर्सिंग होम में पदस्थ थी. और खुद बीडीएस स्नातक तक ही पढ़ाई की है. जिन अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पंजीयन निरस्त की कार्रवाई की है. उनमें मैक्स केयर, श्रद्धा नर्सिंग होम और लोटस नर्सिंग होम शामिल हैं.