मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद रवि किशन ने प्रभात झा के बेटे की कराई सियासी एंट्री, कहा- तुष्मुल को बनाएं विधायक - तुष्मुल झा,

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के स्वेच्छा अनुदान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रवि किशन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभात झा के बेटे को विधायक बनाने की अपील की.

स्वेच्छानुदान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में रवि किशन

By

Published : Sep 1, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 12:02 AM IST

ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने स्वेच्छानुदान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसका पूरा कार्यभार प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा ने संभाला. इसी कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता व गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन भी पहुंचे थे. जिसमें आर्थिक रूप से गरीब, दिव्यांग और विभिन्न क्षेत्रों में चुनौतीपूर्ण हालात में कामयाबी हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया.

स्वेच्छानुदान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि तुष्मुल झा एक ऊर्जावान युवा और बेहतर इवेंट मैनेजर हैं. उनका मैनेजमेंट देखकर बड़े भाई होने के नाते उनकी दिली ख्वाहिश है कि वे चुनाव लड़कर विधायक बनें, इसके लिए उन्होंने स्वेच्छानुदान कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील भी की. उनका ये भी कहना रहा कि तुष्मुल झा के मैनेजमेंट और सेवा भाव को देखते हुए वे अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए. इस पर एक कलाकार होने के नाते उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की है.

वहीं जब तुष्मुल झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी लॉन्चिंग जैसी कोई बात नहीं है. वह तो अरसे से राजनीति में सक्रिय हैं. जरूरतमंदों तक सरकार का पैसा पहुंचे, इसके लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है, न कि उनकी लॉन्चिंग के लिए. आगे उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई पढ़ा-लिखा युवा नेता जनप्रतिनिधि बनता है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है.

Last Updated : Sep 2, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details