मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर:ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, सर्दियों में सावधान रहने की सलाह - कोरोना वायरस की दूसरी लहर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर ग्वालियर शहर में देखने को मिल रहा है. यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को हुई जांच में 150 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Rapidly increase corona patients in Gwalior
ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

By

Published : Nov 16, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 8:27 PM IST

ग्वालियर।कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है. वहीं अब भारत देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर ग्वालियर शहर में दिखाई देने लगा है. यहां मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा हैं. सबसे ज्यादा सितंबर महीने में मरीजों का आंकड़ा 300 तक पहुंच गया था. जिसमें अक्टूबर महीने में कमी आई और मरीजों का आंकड़ा सिर्फ 50 से 60 तक रह गया था, लेकिन नवंबर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद एक बार फिर मरीजों की संख्या 150 तक पहुंच गई हैं.

ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ठंड के साथ निमोनिया का फैलाव भी हो रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को अनुकूल वातावरण मिल रहा है. इसी कारण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ग्वालियर में अभी तक 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 11 हजार 500 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 238 मरीज मौत के काल में समा चुके हैं. ग्वालियर में रिकवरी रेट 80 फीसदी है. वहीं दिवाली के बाद अब मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना का कहर, 2 से बढ़कर 10 फीसदी हुई संक्रमण दर

रविवार और शनिवार को 2 दिन में 500 मरीजों की जांच की गई है. जिसमें 150 मरीज संक्रमित मिले हैं. जहां तक मरीजों की जांच की बात है तो पहले अक्टूबर में 2 हजार मरीजों की जांच रोजाना की जा रही थी, जो घटकर दिवाली के कारण सिर्फ 400 रह गई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूरी है. इधर, जिला प्रशासन ने मरीजों की संख्या कम होने के चलते 8 निजी एवं सरकारी कोविड-19 सेंटर को बंद करने के भी आदेश दे दिए हैं. आदेश के बाद श्रमोदय एवं आइडिया कॉलेज प्राइवेट सेंटरों सहित आठ केंद्रों को बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details