ग्वालियर। बिजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला को बंधक बनाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद इस घटना की जानकारी पीड़िता ने तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले युवक और 3 सहयोगियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, महिला की ननद शहर के कमलाराजा अस्पताल में भर्ती है. वह महिला टैक्सी लेकर ननद को देखने पहुंची थी. वहां से निकलकर वह केआरजी कॉलेज के पास पहुंची. उसी दौरान परिचित युवक मनीष कुशवाह महिला को देखकर रुक गया. उसने ननद के घर थाटीपुर तक छोड़ की बात कही. इस पर महिला राजी हो गई. वहां से निकलते ही मनीष ने बाइक दूसरी तरफ मोड़ दी. महिला ने इसका विरोध किया, तो मनीष ने एक दोस्त को लिफाफा देने की बात कही. इसके बाद वह महिला को लेकर अपने दोस्त रामू के घर पहुंचा. यहां महिला को जबरन अंदर ले गया, जहां बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम किया.
अस्पताल से लौट रही महिला 'लुट-पिट' कर पहुंची घर, परिचित से लिया था लिफ्ट - दुष्कर्म का मामला
ग्वालियर शहर में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक और 3 सहयोगियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दुष्कर्म का मामला
पीड़िता को सोमवार की सुबह आरोपी ने बाइक पर बैठाकर उसे उसके घर के पास छोड़ दिया. इसके बाद महिला अपने पति के साथ कंपू थाने पहुंची. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि मनीष के अलावा उस घर में उसके दोस्त रामू, राहुल और कृष्णा कुशवाह मौजूद थे. तीनों दोस्तों ने बंधक बनाने और दुष्कर्म में मनीष की मदद की.
Last Updated : Feb 1, 2021, 5:48 PM IST