मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर हुई दोस्ती और दोस्ती के बाद दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में पुलिस - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर जिले में फेसबुक पर हुई दोस्ती और दोस्ती के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के दो मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Friendship on Facebook and misdeeds after friendship
फेसबुक पर हुई दोस्ती और दोस्ती के बाद दुष्कर्म

By

Published : Jan 14, 2020, 11:30 PM IST

ग्वालियर। जिले में फेसबुक पर हुई दोस्ती और दोस्ती के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

फेसबुक पर हुई दोस्ती और दोस्ती के बाद दुष्कर्म

मामला पड़ाव थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती ने फेसबुक पर चार महीने पहले टीकमगढ़ निवासी रविन्द्र आर्य से दोस्ती की थी, युवक ने युवती से शादी करने की बात कही, युवती राजी हो गई. दोनों के बीच मुलाकात की बात हुई. युवक ग्वालियर आया और युवती को मिलने के बहाने दो बार गांधी नगर स्थित गेस्ट हाउस में बुलाया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती ने युवक से शादी करने की करने की जिद की तो युवक मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया. जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस थाने में जा कर की है, युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

दूसरा मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है जहां शादीशुदा महिला की दोस्ती अंकुर दीक्षित नाम के युवक से हो गई, एक दूसरे को पहले से जानते थे. लेकिन फेसबुक पर बातचीत के जरिए दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब इस बात की जानकारी महिला के पति को लगी तो दोनों के बीच विवाद होने लगा. जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर की. जिस पर पुलिस ने अंकुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details