ग्वालियर। चंबल की महिला रेसलर रानी राणा ने इतिहास रच दिया है. महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित नेशनल वुमन रेसलिंग चैंपियनशिप में रानी राणा ने 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक कामयाबी दिलाई है.
चंबल की रेसलर रानी बनी विजेता, नेशनल रेसलिंग में गोल्ड जीतने वाली बनी पहली महिला रेसलर - mp news
ग्वालियर जिले के जाखोरा गांव की रहने वाली रानी वर्तमान में इंदौर कुश्ती अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है. उन्होने महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित नेशनल वुमन रेसलिंग चैंपियनशिप में रानी राणा ने 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक कामयाबी दिलाई है.
चंबल की रेसलर रानी बनी विजेता
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में रानी ने अपनी विरोधी महिला पहलवानों को 10-0 से धूल चटाई. वही खिताबी मुकाबले में रानी ने उत्तर प्रदेश की नंबर एक महिला रेसलर मानसी को 6-2 से करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता. रानी नेशनल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला रेसलर बन गई हैं. रानी राणा पांच साल तक एमपी की युनिवर्सिटी चैम्पियन रह चुकी है. तो पिछले दो साल से राजस्थान-मध्यप्रदेश केसरी प्रतियोगिता का खिताब भी जीत रही है.