ग्वालियर।मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं और सबसे ज्यादा नजर ग्वालियर-चंबल पर है. इसी कड़ी में बीजेपी कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी खुलकर मैदान आ गई है. ग्वालियर प्रवास पर पहुंची आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए सर्वे शुरू करा रही है और सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किया जाएगा. जिन विधानसभा क्षेत्रों में जो कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं उन्हें पहला मौका दिया जाएगा और चुनावों में आम आदमी पार्टी विजय का परचम लहराएगी.
बीजेपी-कांग्रेस करती है नेताओं की अदला-बदली: आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली से महापौर रानी अग्रवाल रविवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंची हैं और उन्होंने ग्वालियर में रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर पहुंचकर वीरांगना की प्रतिमा को नमन कर ग्वालियर अंचल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. भाजपा नेता दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि, दोनों ही पार्टियां एक जैसी ही हैं दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश की जनता का शोषण किया है इसलिए दोनों ही पार्टियों के नेता दल की अदला-बदली करते रहते हैं लेकिन जनता सब जानती है.