मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

AAP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- BJP कांग्रेस ने किया जनता का शोषण, नेता करते हैं दल की अदला-बदली

एमपी के विधानसभा चुनावों में अबकी बार सबकी नजर ग्वालियर-चंबल पर है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ग्वालियर पहुंची. आप अध्यक्ष ने बीजेपी कांग्रेस पर नेताओं की अदला-बदली करने का आरोप लगाया.

rani agrawal reached Gwalior
आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल

By

Published : May 7, 2023, 4:38 PM IST

आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं और सबसे ज्यादा नजर ग्वालियर-चंबल पर है. इसी कड़ी में बीजेपी कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी खुलकर मैदान आ गई है. ग्वालियर प्रवास पर पहुंची आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए सर्वे शुरू करा रही है और सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किया जाएगा. जिन विधानसभा क्षेत्रों में जो कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं उन्हें पहला मौका दिया जाएगा और चुनावों में आम आदमी पार्टी विजय का परचम लहराएगी.

बीजेपी-कांग्रेस करती है नेताओं की अदला-बदली: आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली से महापौर रानी अग्रवाल रविवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंची हैं और उन्होंने ग्वालियर में रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर पहुंचकर वीरांगना की प्रतिमा को नमन कर ग्वालियर अंचल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. भाजपा नेता दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि, दोनों ही पार्टियां एक जैसी ही हैं दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश की जनता का शोषण किया है इसलिए दोनों ही पार्टियों के नेता दल की अदला-बदली करते रहते हैं लेकिन जनता सब जानती है.

महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी मुद्दों की राजनीति करती है जिस तरह से देश की राजधानी दिल्ली और पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी ने लोगों का विश्वास जीता है और सड़क बिजली पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ा है उसी के आधार पर आने वाले मध्य प्रदेश के चुनाव में भी पार्टी लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी और उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जरूर होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी निकट भविष्य में ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर आएंगे.

Also Read

आप को पूरा समर्थन: रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों से त्रस्त है. ऐसे में इस बार जनता का पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को मिलेगा और आम आदमी पार्टी पूरी दमदारी के साथ इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने भविष्य में किसी तरह के गठजोड़ की अन्य दलों से संभावनाओं से फिलहाल इनकार किया है. रानी अग्रवाल के ग्वालियर पहुंचने पर यहां आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details