मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP VS Congress: सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा, कांग्रेस को राम से आपत्ति या मंदिर से, कांग्रेस बोली विकास के मुद्दे पर क्यों चुप हैं आप

Ram Temple Entry in MP Politics: बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भोपाल पहुंचे और राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि ''आपको राम से आपत्ति है या मंदिर से.'' इस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने पलटवार करते हुए कहा कि ''विकास के मुद्दे पर भाजपा क्यों चुप रहती है.''

BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 4:17 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में जुटी है. बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि ''उन्हें राम मंदिर को लेकर राम शब्द से आपत्ति है या फिर मंदिर शब्द से.'' उन्होंने आरोप लगाया कि ''कांग्रेस के पास विकास को लेकर बात करने का कोई मुद्दा ही नहीं है.'' हालांकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दो बार भाजपा मीडिया सेंटर की लाइट गुल हो गई. उधर बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी त्रिवेदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''जनता से जुड़े मुद्दों के सवालों का जवाब बीजेपी के पास नहीं है और यही वजह है कि अपनी असफलता छुपाने के लिए भाजपा सिर्फ धर्म को आड़ बनाती है.''

कांग्रेस को क्या राम मंदिर से है आपत्ति:बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ''कांग्रेस का पुराना मर्ज उभर कर सामने आ रहा है. राम मंदिर के विषय को लेकर वह चुनाव आयोग तक चले गए.'' उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि ''राम मंदिर को लेकर आपको राम शब्द से आपत्ति है या मंदिर शब्द से आपत्ति है. राम शब्द से यदि आपत्ति है तो महात्मा गांधी की समाधि पर राम लिखा हुआ है.'' कांग्रेस कहे कि वह सांप्रदायिक है और यदि मंदिर शब्द से आपत्ति है तो चुनावी मौसम में सबसे ज्यादा कांग्रेस के नेता ही मंदिर जाते दिखाई देते हैं. यदि उन्हें राम शब्द और मंदिर शब्द से आपत्ति नहीं तो क्या फिर राम मंदिर से ही आपत्ति है.''

मध्य प्रदेश में चुनावी मुद्दे नहीं बदल रहे:सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ''यह आपत्ति उन्हें इसलिए भी हो सकती है क्योंकि राम मंदिर उद्घाटन के पहले की यह अंतिम दीपावली है. अगली दीपावली में भगवान राम पूरी दिव्यता के साथ मौजूद होंगे. जिन लोगों ने हमेशा जमीन आसमान एक करके रखा की भव्य राम मंदिर का निर्माण ना हो सके. यही वजह है कि कभी उनके पूर्व अध्यक्ष कोर्ट की अवमानना करते हैं, जबकि कोर्ट ने हमेशा विवादित ढांचा शब्द का उपयोग किया है. आज जो तमाम दावे कर रहे हैं उनके नेताओं ने पूर्व में अयोध्या में खुदाई तक रुकवा दी थी. बाद में उनके नेता बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के वकील बनकर खड़े हो गए थे.'' एक सवाल के जवाव में उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश में चुनावी मुद्दे नहीं बदल रहे. बल्कि चेहरे की रंगत बदल रही है. मध्य प्रदेश का मुद्दा एक ही है. मध्य प्रदेश का विकास और वह शानदार विकास जिसका भाजपा सरकार के पहले बंटाधार हो गया था.''

Also Read:

कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर घेरा:उधर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को महंगाई के मुद्दे को लेकर घेरा. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्याज की माला पहनकर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि ''प्याज और घरेलू सामानों की कीमत जिस तरह से बढ़ रही है उससे एक तरह से लाडली बहन बेटियों का मजाक बनाया जा रहा है. क्योंकि महंगाई की पहली कीमत लाडली बहन ही चुकाती है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि ''सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीन ने का काम कर रही है.'' उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ''सुधांशु त्रिवेदी किसान सम्मन निधि से जुड़े सवाल पर बगले झांकने लगे' बिजली और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर उनके पास कोई जवाब ही नहीं था. जबकि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो बार लाइट गुल हुई. जनता से जुड़े मुद्दों के सवाल का जवाब उनके पास नहीं है. असफलता छुपाने के लिए भाजपा सिर्फ धर्म को आड़ बनती है.''

Last Updated : Oct 29, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details