मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हर बार भागने वाले नरेंद्र सिंह तोमर से कोई चुनौती नहीं', कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत का बयान - मुरैना श्योपुर सीट

मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने प्रतिद्वंदी नरेंद्र सिंह तोमर पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि हर बार भागने वाले नरेंद्र सिंह तोमर मेरे लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है.

नरेंद्र सिंह तोमर पर साधा निशान

By

Published : Apr 5, 2019, 6:43 PM IST

ग्वालियर। मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रामनिवास रावत पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसा माना जाता है कि रामनिवास रावत कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के करीबी नेता हैं. यहीं कारण है कि विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दिया गया है.

रामनिवास रावत का मुकाबला बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामनिवास रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि बीजेपी को जिस तरह विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चम्बल अंचल में पछाड़ा था. उसी तरीके से लोकसभा चुनाव में भी मात देंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत

साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे लिए नरेंद्र सिंह कोई बड़ी चुनौती नहीं है. उनका कहना है कि यह वहीं नरेंद्र सिंह तोमर है जिनको हर जगह से बार-बार भागना पड़ रहा है. जनता सब समझ चुकी है अबकी बार भागने वाले को घर पर बैठना चाहती है. अंचल में रोजगार की समस्या को लेकर उनका कहा कहना है कि चंबल पूरा बीहड़ इलाका है. इसको समतल करके कृषि योग्य भूमि बनाए जाएगी. साथ ही रोजगार के नए अवसर खोले जाएंगे. कांग्रेस ने जो वचन पत्र में वादा किया है उसको पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details