ग्वालियर। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन वामपंथी दलों ने किया, जिसे विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया. ये रैली बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जाकर खत्म हुई.
CAA के विरोध में रैली का आयोजन, कानून वापस लेने की मांग - District Secretary Akhilesh Yadav
ग्वालियर में नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी, माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मजदूर दल और विभिन्न मुस्लिम संगठनों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
वामपंथी दलों ने 4 दिन पहले ही जिला प्रशासन से रैली निकालने की अनुमति मांगी थी. रैली में आम आदमी पार्टी, माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मजदूर दल और विभिन्न मुस्लिम संगठनों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
जिला सचिव अखिलेश यादव का कहना है कि सीएए लागू होने के बाद देश के गरीब मजदूर, पिछड़े लोग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंवे कहा कि धर्म के आधार पर राजनिति की जा रही है, जो खतरनाक है. कई लोगों के पास उनके दस्तावेज ही नहीं है. मांग की है कि सरकार को जल्द से जल्द इस कानून को वापस लेना चाहिए.