ग्वालियर।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ग्वालियर दौरे के दूसरे दिन एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने कहा कि ग्वालियर की प्रगति के लिए सिर्फ सरकार और प्रशासन के भरोसे हमें नहीं बैठना चाहिए, बल्कि सभी लोग जहां जैसे भी अपना सहयोग दे सकते हैं, वैसे सहयोग करिए. तभी हम ग्वालियर को उसके भव्य अतीत को देखते हुए उसका गौरव और विकास वापस दिला सकते हैं.
ग्वालियर में विकास की अपार संभावनाएं
ग्वालियर के व्यापारिक एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शहर के विकास की परिकल्पना और प्रस्तुति के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर में विकास की अपार संभावनाएं हैं. ग्वालियर शहर हमेशा से एक अलग वैभव रखता है. इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया और अपने सुझाव भी दिए. सिंधिया ने कहा है कि हमें ग्वालियर की विशाल क्षमताओं को देखते हुए हर तरह से अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए, सिर्फ सरकार और प्रशासन के प्रयोग से हम विकास का भरोसा नहीं छोड़ सकते.