मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोल कैश मामला: सिंधिया बोले- 'जांच होने दीजिए पता चल जाएगा' - पोल कैश मामला

ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोल कैश मामला मे कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जांच में साफ हो जाएगा कि किसने करप्शन किया है.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Dec 27, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 2:43 PM IST

ग्वालियर। रविवार को ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां कांग्रेस के अंदर मची कलह पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पार्टी का अंदरूनी मसला है. इस पर भी कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं ना ही अपने 20 साल की राजनीति में किसी दूसरे दल की कलह पर चुटकियां लेने की आदत रही है. हम अपने घर को मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं पोल कैश मामला को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
पोल कैश मामले में जांच पर बोले सिंधियामध्य प्रदेश में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में काले धन के लेन देन को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि जांच में साफ हो जाएगा कि किसने करप्शन किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका कोई गुट नहीं है. वह भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं. वह सभी के हैं और सभी भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके हैं. बीजेपी को मजबूत करना अब उनका एकमात्र मकसद है. जिससे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथ मजबूत हो.

'कांग्रेस हर तरफ से नाकाम हो चुकी है'

कि मैं भारतीय जनता पार्ट का कार्यकर्ता हूं. कमल के फूल के झंडे का परचम लहराया यह मेरा धर्म और दायित्व है. जनता की सेवा करना प्रगति लाना यह मेरा दायित्व है. उनका कहना है कि जहां तक कांग्रेस में मची कलह की बात है तो जो काम पहले अंदर हो रहा था वह अब खुलकर सड़कों पर आ गया है. कांग्रेस अब जनता के बीच में और राज्य में पूरी तरह से नाकाम हो गई है. देश में नाकाम हो चुकी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि कांग्रेस का हर काम जन विरोधी रहा है. केंद्र सरकार की जन हितेषी योजना का विरोध करके माहौल खराब करना कांग्रेस कर रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भी पहले ही कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाते थे. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार के समय रात में नहीं बल्कि दिनदहाड़े भ्रष्टाचार का केंद्र वल्लभ भवन बन गया था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सिंधिया

सीहोर में चल रहे दो दिवसीय बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. आज दूसरे दिन बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण वर्ग शिविर में सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव शामिल हैं.

Last Updated : Dec 27, 2020, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details