मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह का धरना 5 मिनट में खत्म, कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं धज्जियां

ग्वालियर में हो रहे बीजेपी के तीन दिवसीय महा सदस्यता अभियान के विरोध में आज राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने पहुंचे. लेकिन ये धरना पांच मिनट में ही खत्म कर दिया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाईं.

Rajya Sabha MP Digvijay Singh
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

By

Published : Aug 23, 2020, 1:27 PM IST

ग्वालियर।राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम को लेकर आज महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर धरना देने पहुंचे. लेकिन इस धरने को सिर्फ पांच मिनट में ही बंद कर दिया गया. जिसके बाद कई कांग्रेस नेता मौके पर फोटो खिंचाते नजर आए, वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने इस दौरान मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

बता दें, ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय महा सदस्यता अभियान चल रहा है, जिसमें शनिवार को ही 12 हजार कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस को यह नागवार गुजरा. जिसके बाद सिंधिया के धुर विरोधी दिग्विजय सिंह जोर-शोर से धरना देने महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर पहुंचे, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी के कारण पांच मिनट में ही धरना खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें-ग्वालियर में गरजे CM शिवराज, 'महाराज' को निपटाने वाले खुद ही निपट गए

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जमकर धज्जियां

धरना के दौरान दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ाया. इतनी ज्यादा संख्या में शामिल कांग्रेसियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सिंधिया मुर्दाबाद और सरकार बदलने के नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details