मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- हमने चंद्रयान, मंगलयान Launch किया, लेकिन कांग्रेस अभी तक राहुलयान नहीं कर पाई लॉन्च - एमपी की राजनीति

एमपी में बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. पार्टी के सभी स्टार प्रचारक प्रदेश में विधानसभाओं में डेरा डालकर आगामी चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मध्यप्रदेश चुनाव 2023
राजनाथ सिंह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 8:40 PM IST

राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री, भारत सरकार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी का चुनाव प्रचार अब उफान पर पहुंच गया है. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ग्वालियर जिले की ग्रामीण विधानसभा के कैंट एरिए में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी मंच से जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हिमाचल, कर्नाटक या राजस्थान जहां भी कांग्रेस की सरकार है. वहां, सरकारी कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल रहा है.

जनता ही सबकुछ है:उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है, जनता ही सब कुछ है. कांग्रेस के लिए परिवार ही सब कुछ है. मोदी जी जब से सरकार चला रहें हैं. एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगने दिया. कांग्रेस ने सरकार चलाई तो अधिकांश सरकारों के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. यहां तक कि कांग्रेस के मंत्रियों को जेल की हवा तक खानी पड़ी है. भ्रष्टाचार को हमारी पार्टी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें...

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, अकेले कांग्रेस बीजेपी का कुछ बिगाड़ नहीं पा रही है. न पराजित कर पा रही है. मोदी जी और ताकतवर होते जा रहे हैं. कई लोगों ने मिलकर एक गठबंधन बना दिया. सभी ने मिल- जुलकर इसे INDI अलायन्स नाम दिया. अलायन्स बना लिया और अब सब एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जो यह गठबंधन किया है. केवल मोदी विरोध के नाम पर सब एक मंच पर आने की कोशिश में हैं, लेकिन फिर भी एक मंच पर नहीं आ पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "विपक्ष की बराबर फुदकने की आदत है, तो एक साथ रह ही नहीं सकते. सब मिलकर मीटिंग कर चुके, फोटो खींचा चुके. घोषणा कर चुके. इंडिया गठबंधन बन गया, लेकिन मिलकर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. राहुल यहां ग्वालियर नहीं आए. अगर राहुल यहां नहीं आए हैं, तो मैं कहूंगा कि यहां आकर कांग्रेस का प्रचार करें. इसके साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की चुटकी ली और कहा कि हम चंद्रयान मंगलयान लॉन्च कर रहे हैं. जबकि, कांग्रेस राहुलयान लॉन्च नहीं कर पा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details