मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैतों को पकड़ने चंबल के बीहड़ों की खाक छान रही पुलिस, गिरफ्तार हुए डकैतों से पूछताछ जारी - ग्वालियर

चंबल के बीहड़ों में डकैतों के दस्तक देने के चलते यहां की पुलिस सक्रिय हो गई है. डकैतों के मूवमेंट को लेकर मुरैना और श्योपुर पुलिस अलर्ट पर है. इसके साथ ही गुरुवार को पकड़े गए डकैतों से राजस्थान पुलिस पूछताछ कर रही है.

डीपी गुप्ता, चम्बल आईजी

By

Published : Jun 21, 2019, 5:15 PM IST

ग्वालियर। एक बार फिर चम्बल के बीहड़ों में डकैतों ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस चम्बल के बीहड़ों की खाक छानने में जुटी हुई है. चम्बल आईजी डीपी गुप्ता का कहना है कि चंबल के बीहड़ों में डकैतों के मूवमेंट को लेकर मुरैना और श्योपुर पुलिस अलर्ट पर है. डकैतों की तलाश के लिए पुलिस चंबल के बीहड़ों में डेरा डाले हुए है और जल्द ही बीहड़ों में सक्रिय डकैतों को पकड़ने में सफलता मिलेगी.

डीपी गुप्ता, चम्बल आईजी

ये है पूरा मामला

⦁ गुरुवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुख्यात डकैत जगन सिंह गुर्जर चंबल के बीहड़ों में डेरा डाले हुए है.
⦁ राजस्थान का 25 हजार का इनामी डकैत भारत सिंह गुर्जर का चंबल के बीहड़ में मूवमेंट होने का पता चला था.
⦁ गिरोह में कुल 6 सदस्य होने की खबर मिली थी.
⦁ बीहड़ों में सर्चिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग. पुलिस ने भी की थी जवाबी फायरिंग.
⦁ पुलिस ने 25 हजार के इनामी डकैत भारत सिंह गुर्जर और उसके पिता 3 हजार के इनामी सोनेराम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया.
⦁ पकड़े गये यह दोनों डकैत राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में हैं.
⦁ कुख्यात डकैत जगन गुर्जर और अन्य मौके से फरार हो गए.
⦁ डकैत जगन गुर्जर की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details