ग्वालियर। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं और मामूली बारिश हो सकती है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था. गुरुवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ग्वालियर: 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश से लुढ़केगा पारा - Relief from heat
ग्वालियर में 30 अप्रैल के बाद आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
शहर में आंधी और बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर में मई-जून में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू जारी है. इस कारण लोग घरों में ही हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में कोरोना योद्धाओं को सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन यह राहत कुछ समय के लिए होगी.