मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की संवेदनहीनता ने ली बुजुर्ग की जान, मुसाफिरों ने की कार्रवाई की मांग - Death due to lack of treatment

रेलवे स्टेशन मे सीढ़ी से उतरते वक्त 80 साल के एक बुजुर्ग गिर गये. जिन्हें काफी देर तक इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. इस घटना से रेलवे की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Railway insensitivity took the life of an elderly person
रेलवे की संवेदनहीनता ने ली बुजुर्ग की जान

By

Published : Nov 29, 2019, 5:11 PM IST

ग्वालियर। रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रेलवे स्टेशन में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. सीढ़ी से उतरते वक्त 80 साल के एक बुजुर्ग गिर गए. जिन्हें काफी देर तक इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. इस घटना ने रेलवे की सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है, जिसके चलते 45 मिनट तक डॉक्टर के नहीं पहुंचने से एक बुजुर्ग की तड़प-तड़प कर जान चली गई.

रेलवे की संवेदनहीनता ने ली बुजुर्ग की जान

ना GRP पहुंची ना कोई डॉक्टर आया
मामला रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म का है, जहां बुजुर्ग कृष्ण गोपाल चोपड़ा ग्वालियर से दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 से नीचे उतर रहे थे. तभी सीढ़ियों से उनका पैर फिसल गया और वो सिर के बल नीचे गिर पड़े. जिसकी वजह से उनके सिर पर गहरी चोट लग गई और वो बेहोश हो गए. वहां से गुजर रहे मुसाफिरों ने रेलवे स्टेशन अथॉरिटी को तुरंत सूचना दी लेकिन करीब 30 मिनट तक ना तो जीआरपी वहां पहुंची और ना ही 45 मिनट तक कोई डॉक्टर. इस दौरान बुजुर्ग की तड़प-तड़प कर जान चली गई.

जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगो में रेलवे की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश भी देखने को मिला. उन्होंने जिम्मेदार रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

सुरक्षा के इंतजाम नहीं
जिन सीढ़ियों से हर दिन हजारों की संख्या में यात्री आते-जाते हैं, उन सीढ़ियों के किनारों पर मेटल प्लेट न होने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन रेलवे प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस घटना में रेलवे की संवेदनहीनता ने मानवता को शर्मसार किया है. अब देखना होगा कि इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details