ग्वालियर। रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रेलवे स्टेशन में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. सीढ़ी से उतरते वक्त 80 साल के एक बुजुर्ग गिर गए. जिन्हें काफी देर तक इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. इस घटना ने रेलवे की सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है, जिसके चलते 45 मिनट तक डॉक्टर के नहीं पहुंचने से एक बुजुर्ग की तड़प-तड़प कर जान चली गई.
ना GRP पहुंची ना कोई डॉक्टर आया
मामला रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म का है, जहां बुजुर्ग कृष्ण गोपाल चोपड़ा ग्वालियर से दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 से नीचे उतर रहे थे. तभी सीढ़ियों से उनका पैर फिसल गया और वो सिर के बल नीचे गिर पड़े. जिसकी वजह से उनके सिर पर गहरी चोट लग गई और वो बेहोश हो गए. वहां से गुजर रहे मुसाफिरों ने रेलवे स्टेशन अथॉरिटी को तुरंत सूचना दी लेकिन करीब 30 मिनट तक ना तो जीआरपी वहां पहुंची और ना ही 45 मिनट तक कोई डॉक्टर. इस दौरान बुजुर्ग की तड़प-तड़प कर जान चली गई.