मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे माल गोदाम के मजदूर दीपावली के रोज बैठे भूख हड़ताल पर, मजदूरी कम करने और ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ किया प्रदर्शन - rayru mal godam news

ग्वालियर में रेलवे माल गोदाम के मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा मजदूरी कम करने और दबंगों द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु कर दी है. उन्होंने ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी.

रेलवे मजदूर बैठे भूख हड़ताल पर

By

Published : Oct 27, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 11:17 PM IST

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर मजदूरी करने वाले मजदूर ठेकेदार के खिलाफ फूलबाग स्थित चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि रेलवे माल गोदाम रायरु शिफ्ट हो जाने के बाद ठेकेदार ने उनकी मजदूरी कम कर दी है. इसके अलावा इलाके में दबंग मजदूरों से अवैध वसूली भी करते है.

रेलवे मजदूर बैठे भूख हड़ताल पर

फिलहाल हड़ताल पर बैठे इन मजदूरों की सुध लेने न तो रेलवे प्रशासन का कोई अधिकारी पहुंचा है और न ही कोई जनप्रतिनिधि. बता दें इस गोदाम पर करीब साढ़े पांच सौ से ज्यादा मजदूर रेलवे रैक से ट्रकों में माल भरने और उतारने का काम करते हैं. मजदूरी करने वाले विनोद शाक्य ने बताया रेलवे माल गोदाम को शहर से दूर रायरू रेलवे स्टेशन के नजदीक शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके चलते इन मजदूरों को रायरू बुलाया जा रहा है. इतना ही नहीं ठेकेदार ने इन्हें अगस्त में तय हुई मजदूरी 3.25 रुपए प्रति बैग के बदले केवल 2.15 रुपए प्रति बैग दिए जाने की बात कही है और मजदूरी का विरोध करने पर उन्हें काम से हटाने की धमकी दी जा रही है.

वहीं मजदूर नेता प्रीतम लोधी ने बताया कि रेलवे गोदाम को रायरु शिफ्ट किया जा रहा है. जहां कुछ दबंगो द्वारा मजदूरों से अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं. जब तक कोई जनप्रतिनिधि या रेलवे प्रशासन उन्हें आश्वासन नहीं देते तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

Last Updated : Oct 27, 2019, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details