मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत भण्डारण पर कार्रवाई, बिना रॉयल्टी वाले रेत भरे वाहन भी जब्त

ग्वालियर के विक्की फैक्ट्री इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रेत जब्त किया है. साथ ही बिना रॉयल्टी के रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की है.

रेत भंडारण कड़ी कार्रवाई

By

Published : Oct 6, 2019, 6:23 PM IST

ग्वालियर। शहर के विक्की फैक्ट्री इलाके में पुलिस ने अवैध रेत भंडारण पर छापा मारा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने बिना रॉयल्टी के ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की है. छापे के बाद मामला खनिज विभाग को सौंप दिया गया है, जिसमें आगे की कार्रवाई खनिज विभाग करेगा.

रेत भंडारण कड़ी कार्रवाई

सुबह थाटीपुर थाना पुलिस की टीम विक्की फैक्ट्री के पास रेत मंडी में पहुंची और वहां मौजूद रेत भरे ट्रैक्टर के ड्राइवरों से रॉयल्टी के कागजों की जांच की तो ड्राइवर रॉयल्टी नहीं दिखा पाए, जिसके बाद उन्हें जब्त कर मामला खनिज विभाग को सौंप दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जहां छापा मारा गया, वह स्थान झांसी रोड थाना क्षेत्र में आता है, जबकि कार्रवाई थाटीपुर पुलिस ने की है.

वहीं रेत व्यापारियों का कहना है कि पचास बोरे की रॉयल्टी कहां से लाएंगे, रेत बड़े खदान मालिकों से खरीदते हैं और फुटकर में बेचते हैं. हमारे लिए रेत बेचने या ट्रैक्टर खड़े होने की जगह तक प्रशासन ने नहीं दी है, जिसके चलते भूखों मरने की नौबत आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details