ग्वालियर। शहर की हजीरा पुलिस ने जेसी मिल इलाके में बिरला नगर लाइन नंबर-01 में खुले में स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री का पता लगाया है, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं मौके से ओवरप्रूफ ओपी और शराब तैयार करने का मटेरियल जब्त किया गया है.
ग्वालियर में चल रही शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार - शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई
ग्वालियर शहर में अवैध रूप से शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![ग्वालियर में चल रही शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार Accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:07:05:1601811425-mp-gwa-05-wine-factory-pkg-mahesh-shivhare-mp10016-04102020144940-0410f-1601803180-29.jpg)
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बिरलानगर लाइन नंबर-01 में खुले में स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से शराब तैयार की जा रही थी, जिसे बेचा भी जा रहा था. सूचना के आधार पर आधी रात में पुलिस ने गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की. हालांकि चार-पांच व्यक्ति भाग निकले, लेकिन मौके से आरोपी दिवाकर सिंह को गिरफ्तार किया गया.
बहरहाल आरोपी दिवाकर सिंह और उसके साथी अवैध रूप से देसी शराब बनाने के कारोबार में लंबे अरसे से जुड़े थे. वे छोटे पैकिंग और बड़ी पैकिंग में शराब तैयार करके लोगों को बेचा करते थे. यह शराब अक्सर जानलेवा साबित होती है. बावजूद इसके यहां धड़ल्ले से कारोबार चला रहा था.