ग्वालियर। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे वाले बयान ने उनकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं. अब ग्वालियर में इस बयान को लेकर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी दल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
राष्ट्रवादी पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज, पहुंचे SP ऑफिस - rahtravadi party complain
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे वाले बयान पर अब राष्ट्रीय राष्ट्रवादी दल ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि उनका बयान निंदनीय है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रज्ञा ठाकुर अपने ही बयान में फंसती हुई नजर आ रही हैं. राष्ट्रीय राष्ट्रवादी दल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. राष्ट्रवादी दल का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के लिए भोपाल बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने जो कुछ कहा है वो निंदनीय है. इस बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जिसके लिए उन्होंने शिकायती आवेदन एसपी ऑफिस में दिया है.
प्रज्ञा ठाकुर ने बीते दिनों भोपाल में बयान दिया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे सबसे बड़ा देशभक्त है. इस बयान की राजनैतिक गलियारों में आलोचना हुई और बीजेपी हाईकमान को भी इस बयान की निंदा करनी पड़ी थी.