मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियरः अस्पताल में नहीं मिल रहा रेबीज का इंजेक्शन, मरीज हो रहे परेशान - Hospital Murar

ग्वालियर जिले के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह सहित जिला अस्पताल मुरार में इन दिनों रेबीज (डॉग बाइट) का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है, ऐसे में लोगों को बाजार में ऊंचे दामों पर रेबीज का इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा हैं.

Rabies injection not available in hospital in gwalior
अस्पताल में नहीं मिल रहा रेबीज का इंजेक्शन

By

Published : Apr 29, 2020, 3:08 PM IST

ग्वालियर।जिले के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह सहित जिला अस्पताल मुरार में इन दिनों रेबीज (डॉग बाइट) के इंजेक्शन का टोटा है. पिछले 10 दिनों से अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. इन दिनों गर्मी बढ़ने के कारण ही कुत्तों में चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है और कुत्ते के काटने के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं लोगों को अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोगों को बाजार में ऊंचे दामों पर इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा हैं.

इस मामले में जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सप्लायर को डिमांड भेज दी गई है और जल्द ही अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन आ जाएगा. इन दिनों जिला अस्पताल मुरार और माधव डिस्पेंसरी में आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों को रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिलने के अभाव में वापस लौटना पड़ा. इस समय कोरोना वायरस के चलते जिला अस्पताल और माधव डिस्पेंसरी में सभी सेवाएं एक तरह से ठप पड़ी हुई हैं, सिर्फ गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details