मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हो जाइए सावधान! इन सवालों का जवाब पाकर साइबर फ्रॉड से बचें - ग्वालियर साइबर पुलिस

ग्वालियर शहर में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. रोकथाम के लिए 20 प्रश्नों की क्विज तैयार की गई है. इन सवालों का जवाब पाकर लोग साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर और हो जाइए बाखबर...

cyber-fraud
जागते रहो

By

Published : Dec 29, 2020, 4:47 PM IST

ग्वालियर। इस समय पूरे देश में साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि ठग अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. इसी के चलते साइबर विभाग और अलग-अलग एजेंसियां साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए लोगों को जागरूक और अलर्ट करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर साइबर विभाग के एसपी सुधीर अग्रवाल ने 20 प्रश्नों की क्विज तैयार की है. व्यक्ति इस क्विज में भाग लेकर साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के प्रति अपना उत्तर मालूम कर सकता है. इस क्विज के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों से लोग इन प्रश्नों का जवाब पाकर सतर्क हो सकते हैं.

इस समय जिले भर में रोजाना दो से तीन साइबर अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के चलते साइबर विभाग के एसपी सुधीर अग्रवाल ने हर मामले की गंभीरता से पड़ताल करने की ठानी. अलग-अलग तरीकों पर गहन अध्ययन किया. उसके बाद उन्होंने 20 अलग-अलग प्रश्नों की क्विज तैयार की. यह क्विज बुक लिंक के माध्यम से लोगों तक पहुंचती है, जिसके बाद व्यक्ति इस पेज को ओपन करने के लिए ई-मेल से जवाब भेजता है. ई-मेल के बाद व्यक्ति के सामने 20 प्रश्न आ जाते हैं. इसमें व्यक्ति फ्रॉड मैसेज लिंक को ध्यान में रखकर प्रश्नों का उत्तर देता है, जिसके बाद उसे सुरक्षा सूचक मार्क दिए जाते हैं. क्यूज में स्कोर और फीडबैक को देखकर आपको यह बताया जाता है कि आप भविष्य में साइबर फ्रॉड से कितने सुरक्षित हैं और कितने असुरक्षित.

साइबर फ्रॉड से बचे
ठगी के तरीकों पर बेस्ड है 20 प्रश्नों की क्विज
देश भर में अब ठगी करने के अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. लेकिन अगर व्यक्ति ठगी करने वालों के तरीकों को पहचान जाए या फिर पहले से ही अलर्ट हो जाए, तो साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है. इसी को लेकर यह क्विज तैयार की गई है.
क्विज बुक पर पहुंच सकते हैं लोग
ग्वालियर साइबर पुलिस ने इस क्विज बुक को अपने ऑफिशियल पेज पर डाल दिया है. इसके साथ ही क्विज बुक को व्हाट्सएप के तरीए भी मंगवाया जा सकता है.
साइबर फ्रॉड से बचे
लोग क्विज के जरिए अपने सतर्कता का स्तर कर रहे हैं मालूम
देश के अलग-अलग राज्यों के लोग इस क्विज के जरिए अपना जागरूकता स्तर बढ़ा रहे हैं. फेसबुक पेज पर लोग साइबर पुलिस से जानकारी ले रहे हैं.
साइबर फ्रॉड से बचे

ठगी से बचने के लिए इस Question QUIZ को पढ़ना ना भूले

  • क्या आपके मोबाइल में बैंक से ट्रांजैक्शन होने के मैसेज आते हैं ?
  • आपके मोबाइल में बैंक से आने वाले ट्रांजैक्शन मैसेज कितने समय बाद दिखते हैं ?
  • आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल किस किसके पास रहता है ?
  • क्या आप जारी रखना चाहते हैं ?
  • क्या अच्छा ऑफर मिलने पर एडवांस पेमेंट कर देंगे ?
  • क्या आप डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए गूगल-पे, फोन-पे या किसी अन्य एप से यूपीआई सुविधा का प्रयोग करते हैं ?
  • यूपीआई पिन डालना कब आवश्यक होता है?
  • क्या आपको कभी QR CODE के माध्यम से पेमेंट प्राप्त हुआ है ?
  • क्या कभी लिंक के माध्यम से पेमेंट प्राप्त किया है ?
  • क्या आप quick support, team viewer, anydesk आदि स्क्रीन शेयरिंग एप के बारे में जानते हैं ?
  • आप कस्टमर केयर नंबर कहां से प्राप्त करते हैं ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details