ग्वालियर।राज स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में अनुपयोगी सामान यानी स्क्रैप की टेंडर प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है. संस्थान में टेंडर डालने आए लोगों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि संस्थान के कुछ कर्मचारियों ने अपने चहेते ठेकेदार को अनुपयोगी सामान यानी स्क्रैप को सौंपने की पूरी तैयारी कर ली है. जिन स्क्रैप कारोबारियों ने अपने टेंडर डाले थे उसमें बाद में आया एक टेंडर उनके लिए परेशानी का सबब बन गया.
टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार
उनका कहना है कि अमुक व्यक्ति ने निर्धारित समय यानी 16 फरवरी शाम 4 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर टेंडर नहीं भरा था. अचानक उसका टेंडर कहां से आ गया. इसी आरोप के चलते उन्होंने निविदा खोले जाने से पहले ही हंगामा खड़ा कर दिया और टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार कर बाहर आ गए. हालांकि स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया में सभी शर्तों का पालन किया जा रहा है.