ग्वालियर। जिले में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं, लेकिन इन सेंटरों में सुविधाओं की कमी देखी जा रही है. मुरार जिला अस्पताल के परिसर स्थित आश्रय भवन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीजों को नियम के मुताबिक किट मुहैया नहीं कराई जा रही है. पहले यहां मरीजों की तादाद ज्यादा थी और उनके पलंग आपस में सटे हुए थे, जिस पर बेडशीट भी नहीं थी.
किट नहीं मिलने से क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीज हो रहे परेशान, स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान - क्वॉरेंटाइन केंद्र प्रभारी ग्वालियर
ग्वालियर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीजों को किट मुहैया नहीं कराई गई है. मरीजों का कहना है कि डॉक्टर उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, साथ ही दवाइयों के लिए भी परेशान होना पड़ता है. मामले पर सेंटर प्रभारी ने जल्द दी किट मुहैया कराने की बात कही है.
![किट नहीं मिलने से क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीज हो रहे परेशान, स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान District Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7574762-thumbnail-3x2-l.jpg)
शिकायत के बाद पलंगों को एक-दूसरे से दूर रखवाया गया और उन पर बेडशीट भी बिछाई गई. यहां रहने वाले मरीजों को मिलने वाली किट पिछले एक सप्ताह से नहीं मिली है. इस किट में साबुन, तेल, पेस्ट, मास्क सहित अन्य सामान रहता है. क्वॉरेंटाइन केंद्र प्रभारी ने बताया कि उन्होंने CMHO कार्यालय से किट की मांग के लिए कह दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मरीजों को किट मुहैया करा दी जाएगी.
मरीजों ने कहा कि उन्हें दवाई के लिए भी भटकना पड़ता है. फिलहाल ज्यादातर लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन मरीजों की तादाद बढ़ने पर इस आश्रय भवन में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.