मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग मैच शुरू, आज होंगे 13 मैच - Tennis Tournament in Gwalior

ग्वालियर के टेनिस कोर्ट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले शुरू हो चुके हैं. ये मुकाबले 17 नवंबर तक खेले जाएंगे. इसमें 20 देशों की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट ग्वालियर

By

Published : Nov 13, 2019, 4:52 PM IST

ग्वालियर। शहर में चंबल टेनिस एसोसिएशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संयुक्त मेजबानी में अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो गया है. इसमें बुधवार को 13 क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे जो 17 नवंबर तक चलेंगे.

इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट ग्वालियर

आईटीएफ वुमंस टेनिस चैंपियनशिप के लिए युगल मुकाबलों में देश-विदेश की जोड़ियों ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है. इसमें स्वीडन की जैकलिन और ऑस्ट्रेलिया की मेलानी की जोड़ी ने चाइना की डेन वी वांग और भारत की सोजना की जोड़ी को 2-6,6-4 से हराकर क्वालीफायर में जगह बनायी है.


बुधवार को टेनिस ग्राउंड में 13 मैच खेले जा रहे हैं. इसमें विभिन्न देशों की महिला खिलाड़ी आपस में क्वालीफाइंग मैच खेल रही है. गौरतलब है कि 20 देशों की 64 महिला खिलाड़ी ग्वालियर आयी हुई हैं जिनमें रशिया, जापान, चीन, टर्की सहित कई देश की खिलाड़ी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details