ग्वालियर। शहर में चंबल टेनिस एसोसिएशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संयुक्त मेजबानी में अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो गया है. इसमें बुधवार को 13 क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे जो 17 नवंबर तक चलेंगे.
इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग मैच शुरू, आज होंगे 13 मैच
ग्वालियर के टेनिस कोर्ट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले शुरू हो चुके हैं. ये मुकाबले 17 नवंबर तक खेले जाएंगे. इसमें 20 देशों की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
आईटीएफ वुमंस टेनिस चैंपियनशिप के लिए युगल मुकाबलों में देश-विदेश की जोड़ियों ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है. इसमें स्वीडन की जैकलिन और ऑस्ट्रेलिया की मेलानी की जोड़ी ने चाइना की डेन वी वांग और भारत की सोजना की जोड़ी को 2-6,6-4 से हराकर क्वालीफायर में जगह बनायी है.
बुधवार को टेनिस ग्राउंड में 13 मैच खेले जा रहे हैं. इसमें विभिन्न देशों की महिला खिलाड़ी आपस में क्वालीफाइंग मैच खेल रही है. गौरतलब है कि 20 देशों की 64 महिला खिलाड़ी ग्वालियर आयी हुई हैं जिनमें रशिया, जापान, चीन, टर्की सहित कई देश की खिलाड़ी शामिल हैं.