मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में पिता पुत्र पर जानलेवा हमला, पिता की मौके पर मौत,पुलिस जांच में जुटी - जानलेवा हमला

आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर चाकू व तलवारों से जानलेवा हमला बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल है.

आपसी रंजिश के चलते पिता पुत्र पर जानलेवा हमला पिता की मौके पर मौत

By

Published : Sep 1, 2019, 11:31 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर चाकू व तलवारों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.

आपसी रंजिश के चलते पिता पुत्र पर जानलेवा हमला पिता की मौके पर मौत

बता दें कि ग्वालियर के लधेड़ी स्थित जहांगीर कटरा निवासी लल्लो प्रजापति के बेटे दिनेश का प्रेम प्रसंग नत्था प्रजापति की बेटी जो कि पहले से शादीशुदा थी. उसके साथ हो गये जिसके चलते दिनेश नत्था की बेटी को भगाकर ले गया और उससे शादी कर ली. आपसी रंजिश वहीं से शुरू हुई यह बात लगभग 1 साल पुरानी हैं. जिसके चलते गुस्साए नत्था और उसके परिवार ने मौका मिलते ही शुक्रवार की रात लल्लो और दिनेश पर चाकू और तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते लल्लू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया. कातिलाना हमला करने के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया हैं.

घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो पार्टियां रवाना कर दी हैं. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे ने आरोपी पक्ष की लड़की से प्रेम विवाह किया था जिसके चलते दोनों परिवारों में आपसी रंजिश पिछले 1 साल से चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details