ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि बुधवार से प्रदेश की कृषि उपज मंडी और समितियों में किसानों से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. लेकिन मंडी से किसानों के साथ खरीदी करने वाले मंडी अधिकारी ही गायब रहे.
ग्वालियर : नहीं शुरू हो पाई कृषि उपज मंडी में गेहूं की खरीदी - purchasing of wheat
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी ग्वालियर जिले की कृषि उपज मंडी में शुरु नहीं हुई गेहूं की खरीदी.
कृषि उपज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अप्रैल से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि किसानों से गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी. बावजूद इसके जिले की लक्ष्मी गंज स्थित कृषि उपज मंडी में किसान नहीं पहुंचे. इसका कारण किसानों को गेहूं खरीदी की खबर नहीं होना और कोरोना वायरस का खौफ बताया जा रहा है.