मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी शुरू, गुरुवार से होगी सरसों की खरीदी - Purchase of gram at support price

मध्यप्रदेश आपूर्ति निगम ने बुधवार से चने की खरीद शुरू कर दी है. जबकि गुरुवार से सरसों की खरीद भी शुरू की जाएगी. आपूर्ति निगम को समर्थन मूल्य पर चने के लिए 39000 क्विंटल का लक्ष्य दिया गया है, जबकि सरसों के लिए दो लाख पच्चीस हजार क्विंटल का लक्ष्य दिया गया है.

Purchase of gram started at support price in Gwalior
समर्थन मूल्य पर चने की खरीद शुरू

By

Published : Apr 29, 2020, 10:01 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश आपूर्ति निगम ने समर्थन मूल्य पर चने की खरीद बुधवार से शुरू कर दी. इसके लिए 19 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इनमें तेरह खरीद केंद्र गोदाम स्तर के हैं, जबकि छह समिति स्तर के हैं. इस बार आपूर्ति निगम को चना खरीदी के साथ ही उसका समर्थन मूल्य 4875 रुपए प्रति क्विटल रखा गया है.

सरसों की खरीद गुरुवार से शुरू हो जाएगी. सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इसके अलावा 70 केंद्रों पर जिले में गेहूं की खरीद चल रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देते हुए पहले जहां सिर्फ 6-6 किसानों को एसएमएस के जरिए बुलाया जा रहा था, वहीं अब उनकी संख्या 1 दिन में 20 कर दी गई है. 10 किसानों को सुबह तो 10 को शाम को अपनी फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है । इसके लिए 34 गोदाम भी निर्धारित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details