मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामान्य की जगह सिजेरियन डिलीवरी की संख्या बढ़ी, पुजारियों उठाए सवाल - Gwalior News

ग्वालियर में पुजारियों ने संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

pujari raised questions on cesarean delivery of women
सिजेरियन डिलीवरी पर उठाए सवाल

By

Published : Jan 24, 2021, 4:07 AM IST

ग्वालियर। शहर के कुछ मंदिरों के पुजारियों ने संभाग आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि मौजूदा दौर में निजी चिकित्सक महिलाओं का सामान्य प्रसव ना कराकर उनकी सिजेरियन डिलीवरी करा रहे हैं. जिससे समाज में एक तरह से अघोषित परिवार नियोजन का चलन चल पड़ा है. डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में महिलाओं को सामान्य प्रसव नहीं करा रहे हैं.

सिजेरियन डिलीवरी पर उठाए सवाल

मंदिर के पुजारियों ने इस मामले में अफसरों से मांग की है कि वे निजी चिकित्सकों की गतिविधियों पर लगाम लगाएं. हर नर्सिंग होम पर महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ का नाम और योग्यता के साथ ही सामान्य और सिजेरियन ऑपरेशन के रेट चस्पा किए जाएं. ताकि लोगों को इन चिकित्सकों का असल चेहरा नजर आए. मंदिर के पुजारियों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अखंड रामायण पाठ और यज्ञ का भी 8 महीने से आयोजन किया हुआ है. वह जनहित के छह मुद्दों को लेकर कमिश्नर से मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details