ग्वालियर।1 जून से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. लेकिन सावधानी भी बरतनी है, जिसकी जिम्मेदारी हर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम को सौंपी गई है. इसी संबंध में ग्वालियर के कलेक्टर ऑफिस में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. जिसमें यह फैसला लिया गया है कि राज्य शासन की कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में बाजार को क्रमबद्ध तरीके से खोला जाएगा. इसके अलावा शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने पर भी सहमति बनी है.
बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि आवश्यक सामान की दुकानें वह सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक खोली जा सकेंगी. इसके अलावा अन्य सभी संस्थानों को 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं होटलों से सिर्फ खाना पार्सल हो सकेगा. बैठक के खाने की व्यवस्था अभी शुरू नहीं की जाएगी. बैठक में जनप्रतिनिधियों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है. उन्हें स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भी भेजा गया है.