मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर को मिली ये सौगात - Bicycle Rally

ग्वालियर स्मार्ट सिटी के पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना के तहत ग्वालियक में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण अनुकूल, यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ फिट इंडिया का संदेश दिया गया.

ग्वालियर में पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना की शुरुआत

By

Published : Sep 8, 2019, 11:45 PM IST

ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना के तहत साइकिल रैली का आयोजन ग्वालियर शहर में किया गया. इस रैली में पर्यावरण संरक्षण, यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ फिट इंडिया का संदेश शामिल था. पब्लिक बाइक शेयरिंग (पीबीएस) स्कीम के तहत आयोजित इस रैली में एसपी सहित आईएमए से जुडे़ चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

स्मार्ट सिटी के पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना के तहत बाईक शेयरिंग

इस मौके पर ग्वालियर एसपी ने बताया कि ग्वालियरवासियों के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बाई साइकिलिंग योजना शहर में लाई गई है. इस स्कीम के तहत लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है. साइकिलिंग के माध्यम से हर व्यक्ति ह संदेश दिया जा रहा है कि वह अपने आप को फीट रखे.

शहर में साइकिलिंग को बढ़ावा देकर हम शहर में प्रदूषण कम कर सकते हैं. साइकिलिंग से हम एक साथ कई लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी ने कर्नाटक की कंपनी से पीबीएस के तहत अनुबंध किया है. जिसमें शहर में 50 डॉक स्टेशन से 500 साइकिल उपलब्ध कराई गई है. नागरिक इन साइकिलों को किसी भी डॉक स्टेशन से ले जा सकेंगे तथा अपनी सुविधा अनुसार किसी भी डॉक स्टेशन पर जमा कर सकेंगे. ये सभी जीपीएस बेस्ड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details