मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफल रही पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना, 40 हजार किलो कार्बन उत्सर्जन कम हुआ

स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर में शुरु हुई पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना काफी सफल साबित हुई है, करीब 60 हजार लोगों ने साइकिल ऐप डाउनलोड किया है, जिसमें 80 हजार से ज्यादा राइड अब तक की गई है. जिससे 40000 किलो से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है.

bicycle sharing scheme
साइकिल शेयरिंग योजना

By

Published : Jan 20, 2020, 11:15 PM IST

ग्वालियर। शहर में पिछले साल सितंबर में शुरू की गई पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना को ऑर्डर ऑफ मेरिट पुरस्कार से नवाजा गया था, अब तक करीब एक लाख 70 हजार किलोमीटर की सवारी इन पब्लिक साइकिल शेयरिंग पर हो चुकी है. जिससे 40000 किलो से ज्यादा कार्बन एमिशन भी बचा है. ग्वालियर स्मार्ट सिटी परियोजना में पब्लिक साइकिल शेयरिंग सितंबर से शुरू की गई थी. करीब 60 हजार लोगों ने साइकिल ऐप डाउनलोड किया है, जिसमें 80 हजार से ज्यादा राइड अब तक हुई है. जिससे शहर के कार्बन उत्सर्जन में बेहद कमी आई है.

ग्वालियर में सफल साबित हुई पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना

पब्लिक साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट को अर्बन मोबिलिटी श्रेणी में हाल ही में ऑर्डर ऑफ मेरिट पुरस्कार से दिल्ली में नवाजा गया था. स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ ने कहा कि लोग फिट रहने के लिए भी साइकिल शेयरिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे वे पर्यावरण संरक्षण तो कर ही रहे हैं, खुद भी चुस्त-दुरुस्त और फिट रहने के टिप्स ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details