मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की प्रांतीय ओलंपिक की शुरूआत, कहा- ग्रामीण प्रतिभाएं आएंगी सामने

By

Published : Nov 23, 2019, 9:00 PM IST

ग्वालियर में स्थित कंपू हाकी अकादमी में प्रांतीय ओलंपिक खेलों की स्पर्धा की शुरुआत प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की.जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ी शिरकत कर रहे है.

प्रांतीय ओलंपिक की शुरुआत खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की

ग्वालियर। प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शहर के कंपू हॉकी अकादमी में प्रांतीय ओलंपिक खेलों की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेशभर के अलग-अलग खेलों में माहिर खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की प्रांतीय ओलंपिक की शुरूआत

नई प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनन के बाद खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रांतीय ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा और इसी के तहत इसकी शरुआत की गई है. इसके जरिए हमारी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. उनके लिए ये ओलंपिक बेहतर प्लेटफॉम है.

इस अकादमी में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले इस विभाग के अधिकारी खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिन रात खिलाड़ियों के साथ जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details