ग्वालियर। प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शहर के कंपू हॉकी अकादमी में प्रांतीय ओलंपिक खेलों की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेशभर के अलग-अलग खेलों में माहिर खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की प्रांतीय ओलंपिक की शुरूआत, कहा- ग्रामीण प्रतिभाएं आएंगी सामने - ग्रामीण प्रतिभाएं भी होंगी लाभान्वित
ग्वालियर में स्थित कंपू हाकी अकादमी में प्रांतीय ओलंपिक खेलों की स्पर्धा की शुरुआत प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने की.जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ी शिरकत कर रहे है.
नई प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनन के बाद खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रांतीय ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा और इसी के तहत इसकी शरुआत की गई है. इसके जरिए हमारी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. उनके लिए ये ओलंपिक बेहतर प्लेटफॉम है.
इस अकादमी में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले इस विभाग के अधिकारी खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिन रात खिलाड़ियों के साथ जुटे हुए हैं.