मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के दौरे से पहले ग्वालियर में विरोध, कांग्रेस ने सिंधिया को कुंभकरण बताकर लगाए पोस्टर

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे से पहले उनका विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया को कुंभकरण बताते हुए उनके महल के बाहर पोस्टर लगाए हैं.

Protest before Scindia's visit to Gwalior, Congress put up posters outside Scindia's palace
सिंधिया के दौरे से पहले ग्वालियर में विरोध, कांग्रेस ने सिंधिया को कुंभकरण बताकर लगाए पोस्टर

By

Published : Jun 9, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 5:32 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे से एक दिन पहले ही विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस ने बुधवार को सिंधिया के महल जय विलास पैलेस पर पोस्टर लगा दिए हैं. इन पोस्टर पर लिखा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना भागा, जनसेवक रूपी कुंभकरण ज्योतिरादित्य सिंधिया जागा. सिंधिया के महल के पास ये पोस्टर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने लगाए हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ राजावत ने फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया.

सिंधिया के दौरे से पहले ग्वालियर में विरोध

सिंधिया के ग्वालियर दौरे से पहले विरोध

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच चुके हैं. गुरुवार को सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने उनके दौरे का विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत और उनके सहयोगी कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया महल पर जाकर उनके गेट पर पोस्टर लगा दिए हैं, इन पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुंभकरण बताया गया है. पोस्टर लगाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

जय विलास पैलेस के बाहर चिपकाए पोस्टर

3 महीने बाद आने पर विरोध

बता दें कि सिंधिया 3 महीने के बाद ग्वालियर के दौरे पर आ रहे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस उनके ग्वालियर अंचल के दौरे का विरोध कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना के समय जब जनता को जरुरत थी तब सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर नहीं आए और कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद वो ग्वालियर के दौरे पर आए हैं. इसलिए कांग्रेस के नेताओं ने सिंधिया के विरोध में पोस्टर लगा दिए हैं.

पीएम और सीएम का पुतला जलाया

सिंधिया और संगठन की 'लंच पॉलिटिक्स', सिंधिया समर्थकों को कमरे के बाहर परोसा खाना

सीएम और पीएम का पुतला जलाया

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत सहित उनके सहयोगी कांग्रेस नेता ने सिंधिया महल पर पोस्ट लगाने के बाद फूलबाग चौराहे पर पीएम और सीएम का पुतला भी जलाया. पुतले जलाने के बाद कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने पीएम का पुतला रावण के रूप में और सीएम का पुतला कंस के रूप में जलाया.

Last Updated : Jun 9, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details