ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हुये आतंकी हमले से देश आक्रोशित है. लोग इस कायराना हरकत का मुहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं. इस क्रम में रविवार को शहर में मुस्लिम समाज ने आतंकवाद परस्त पाकिस्तान और आतंकवादियों के पुतले को फूलबाग चौराहे पर फांसी दी और जलाकर विरोध जताया.
अल्पसंख्यकों ने आतंकियों के पुतले को चौराहे पर दी फांसी, कहा- पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी - mp news
मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना बेहद जरूरी है. अगर इस वक्त पाकिस्तान को जवाब नहीं दिया गया तो एक तरह से अपने जवानों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आकाओं को सबक सिखाना मौजूदा वक्त की जरूरत है.
प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना बेहद जरूरी है. अगर इस वक्त पाकिस्तान को जवाब नहीं दिया गया तो एक तरह से अपने जवानों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आकाओं को सबक सिखाना मौजूदा वक्त की जरूरत है.
शहर में पिछले तीन दिनों से लोग पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के खिलाफ अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं. सभी की जुबान पर एक ही मांग है कि शहीदों की शहादत का बदला लिया जाय, बीते गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुये आंतकी हमले में 42 जवान शहीद हो गये थे, जबकि कुछ की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद संगठन ने ली है.