ग्वालियर। चिटफंड कंपनियों ने ग्वालियर शहर की जनता को लूटकर करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीदी है. कम समय में पैसे दोगने करने का लालच देकर इन चिटफंड कंपनियों ने वाहन से लेकर जमीनों की खरीदी की है. जिसकी कीमत आज करोड़ों में है. लेकिन उन संपत्तियों को नीलाम करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. प्रशासन और पुलिस अब इन कंपनियों की संपत्तियों को नीलाम करने की तैयारी में है, ताकि कंपनी में पैसा जमा करने वाले लोगों को राशि लौटाई जा सके.
चिटफंड घोटाला: जनता के पैसों से बनी संपत्तियां होगी नीलाम - चिटफंड घोटाला
ग्वालियर में चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों को अब पुलिस और प्रशासन मिलकर नीलाम करेगी. ताकि जनता का डूबा हुआ पैसा उन्हें वापस लौटाया जा सके.
कलेक्टर ऑफिस
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक शहर में अब तक कुल 164 कंपनियों के खिलाफ शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 16 कंपनियों में से 7 कंपनियों की सभी चल अचल संपत्तियों की जानकारी प्रशासन एकत्रित कर ली है. जिसका बाजार मूल्य प्रशासन 120 करोड़ रुपए का है. जो अब नीलाम किया जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं का पैसा लौटाया जा सकेगा.
किस चिटफंड कंपनी की कितनी संपत्ति होगी नीलाम
- केएमजे लैंड डेवलपर्स - 67 संपत्ति
- परिवार डेयरी - 55 संपत्तियां
- गरिमा रियल एस्टेट - 21 संपत्तियां
- बीपीएल रियल स्टेट- 2 संपत्तियां
- जीसीए मार्केटिंग टाइम लिमिटेड - 2 संपत्तियां
- उम्मीद को कोऑपरेटिव प्राइम लिमिटेड - 1 संपत्ति
- स्काई लार्क लैंड डेवलपर प्राइम लिमिटेड - 1 संपत्ति.
Last Updated : Feb 8, 2021, 4:57 PM IST