मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल के बाहर ऑटो में हुई प्रोफेसर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - police station

ग्वालियर में एक प्रोफेसर की अस्पताल के बाहर ऑटो में तड़प-तड़प कर मौत होने का मामला सामने आया है. प्रोफेसर के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

Family members created ruckus
परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 16, 2020, 7:06 PM IST

ग्वालियर। जिले में एक प्रोफेसर की अस्पताल के बाहर ऑटो में तड़प-तड़प कर मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार प्रोफेसर का बीते दिनों एक्सीडेंट हुआ था, जिससे वह घायल हो गए थे. प्रोफेसर के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल के बाहर डेढ़ घंटे से तक वे उन्हें एडमिट करने के लिए खड़े थे, लेकिन हॉस्पिटल का कोई भी डॉक्टर देखने तक नहीं आया. अगर समय रहते डॉक्टर इलाज करते तो उनकी जान बच सकती थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर शहर के एमआइटीएस कॉलेज के प्रोफेसर विमल गर्ग का कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट के दौरान फैक्चर हो गया था. मंगलवार की दोपहर प्रोफेसर विमल की अचानक तबियत खराब होने के चलते परिजन उन्हें अपोलो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां ऑटो में ही उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. प्रोफेसर विमल की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती है, जिसके चलते प्रोफेसर विमल की मौत हुई है.

अस्पताल के बाहर हंगामे की सूचना मिलते ही थाना पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा कर थाने ले आई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं पूरे घटनाक्रम में अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details