ग्वालियर। इस समय ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, फिलहाल यूनिवर्सिटी परिसर को 18 जुलाई तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है. अफसर और कर्मचारी इस दौरान घर से ही काम करेंगे. मोबाइल के माध्यम से सभी विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे. बहुत जरूरी काम होने पर उन्हें यूनिवर्सिटी में बुलाया जा सकेगा. साथ ही यूनिवर्सिटी के दोनों गेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निकले कोरोना पॉजिटिव, 18 जुलाई तक बंद - जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर 28 तक बंद
प्रोफेसर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी को 18 जुलाई तक बंद कर दिया गया है, साथ ही सभी अधिकारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
अनिल गौर, ग्वालियर संवाददाता
यूनिवर्सिटी में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है. इस समय ग्वालियर जिले में सरकारी विभागों के कर्मचारी सबसे ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं.