मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रोफेसर छात्र से ले रहा था रिश्वत, EOW ने किया गिरफ्तार, थीसिस अप्रूव कराने के एवज में मांगे थे पैसे - प्रोफेसर ने पीएचडी के शोधार्थी से ली रिश्वत

ग्वालियर में EOW की टीम ने एक प्रोफेसर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. प्रोफेसर ने अपने एक शोधार्थी छात्र से पीएचडी की थीसिस अप्रूव करने के बदले 51 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किश्त 10 हजार रुपए देने छात्र प्रोफेसर के घर पहुंचा था. इस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. (Vijayaraje Scindia Girls College)

Professor took bribe from student
प्रोफेसर ने छात्र से ली रिश्वत

By

Published : Dec 22, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Dec 22, 2021, 11:21 AM IST

ग्वालियर।आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज (Vijayaraje Scindia Girls College) के प्रोफ़ेसर को गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत प्रोफेसर भगवान दास माणिक ने पीएचडी के शोधार्थी अवनीश कुमार से उसकी थीसिस अग्रेषित करने के एवज में मांगी थी. प्रोफेसर और छात्र के बीच 50 हजार में सौदा तय हुआ था. शोधार्थी अवनीश कुमार सिटी सेंटर स्थित प्रोफेसर बीडी माणिक के घर पर उन्हें पहली किस्त यानी 10 हजार रुपए सौंपने पहुंचा था.

इससे पहले उसने ईओडब्ल्यू एसपी को अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार शाम जैसे ही छात्र ने सिटी सेंटर स्थित डॉक्टर माणिक को रिश्वत की पहली किस्त सौंपी. वैसे ही नॉर्मल कपड़ों में पहले से तैयार खड़े ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

प्रोफेसर ने छात्र से ली रिश्वत

ऑडियो टेप के आधार पर दर्ज की शिकायत

शोधार्थी अवनीश ने प्रोफेसर के साथ बातचीत का ऑडियो टेप EOW को सुनाया था. जिसके आधार पर शिकायत दर्ज हुई थी. EOW ने छात्र की शिकायत पर डॉ. माणिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे ट्रैप करने की प्लानिंग की. मंगलवार शाम को अवनीश ने फोन लगाकर बीडी माणिक से पूछा तो उन्होंने छात्र को घर पर आकर रुपए देने की बात कही.

अभिशाप नहीं वरदान है पराली! एमपी के वैज्ञानिकों की नई खोज, कम होगा प्रदूषण-खेती को मिलेगी ताकत

EOW थाना प्रभारी यशवंत गोयल, नीतू सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रोफेसर के घर पहुंचे छात्र ने जैसे ही उनको रिश्वत दी, बाहर खड़ी टीम ने घर के अंदर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. EOW की टीम ने तत्काल प्रकरण बनाकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है.

कई सम्मान ले चुका है आरोपी प्रोफेसर

पकड़ा गया बीडी माणिक विजयराजे सिंधिया महाविद्यालय में प्रोफेसर के साथ ही नृत्य विभाग का एचओडी भी है. प्रोफेसर को नृत्य और तबला के लिए कई स्थानीय और रीजनल कार्यक्रम में सम्मान भी मिला है. ऐसा भी पता लगा है कि राज्य स्तर पर भी कई कार्यक्रम में वह सम्मान पा चुका है.

Jabalpur Lokayukta Raid: राजस्व निरीक्षक 6000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, संपत्ति हस्तांतरण के लिए मांगे थे पैसे

Last Updated : Dec 22, 2021, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details