ग्वालियर।आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज (Vijayaraje Scindia Girls College) के प्रोफ़ेसर को गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत प्रोफेसर भगवान दास माणिक ने पीएचडी के शोधार्थी अवनीश कुमार से उसकी थीसिस अग्रेषित करने के एवज में मांगी थी. प्रोफेसर और छात्र के बीच 50 हजार में सौदा तय हुआ था. शोधार्थी अवनीश कुमार सिटी सेंटर स्थित प्रोफेसर बीडी माणिक के घर पर उन्हें पहली किस्त यानी 10 हजार रुपए सौंपने पहुंचा था.
इससे पहले उसने ईओडब्ल्यू एसपी को अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार शाम जैसे ही छात्र ने सिटी सेंटर स्थित डॉक्टर माणिक को रिश्वत की पहली किस्त सौंपी. वैसे ही नॉर्मल कपड़ों में पहले से तैयार खड़े ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
ऑडियो टेप के आधार पर दर्ज की शिकायत
शोधार्थी अवनीश ने प्रोफेसर के साथ बातचीत का ऑडियो टेप EOW को सुनाया था. जिसके आधार पर शिकायत दर्ज हुई थी. EOW ने छात्र की शिकायत पर डॉ. माणिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे ट्रैप करने की प्लानिंग की. मंगलवार शाम को अवनीश ने फोन लगाकर बीडी माणिक से पूछा तो उन्होंने छात्र को घर पर आकर रुपए देने की बात कही.