ग्वालियर।मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल सियासत का केंद्र बिंदु बन चुका है. अंचल में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इस महीने प्रियंका गांधी भी ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आ रही हैं. मंगलवार को ग्वालियर मे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रियंका गांधी की दौरे को लेकर तैयारी करने में जुटे रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी शिव भाटिया सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर में डेरा डाल रखा है. (Priyanka Gandhi Rally Gwalior)
कांग्रेस नेताओं को मिली जिम्मेदारियां :पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि संभवतः 22 जुलाई को प्रियंका गांधी ग्वालियर के दौरे पर आने वाली हैं. इस दौरान ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियों में जुटे हैं. अरुण यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं. इसी को लेकर सभी वरिष्ठ नेतृत्व अलग-अलग संभागों में अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से बातचीत करने में जुटे हैं.