मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रिंयका गांधी के दौरे के बीच घिरे सिंधिया, रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थली पर कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, फिर बताया गद्दार - सिंधिया के खिलाफ पोस्टर

ग्वालियर दौरे पर आ रहीं कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी पहली बार वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचेगी. प्रियंका के दौरे के बीच कांग्रेस सिंधिया को एक बार फिर घेर रही है. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के आस पास सिंधिया के खिलाफ कई पोस्टर लगाए गए हैं.

Priyanka Gandhi Rally in gwalior
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थली

By

Published : Jul 21, 2023, 12:06 PM IST

रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थली पर कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज सिंधिया के ग्वालियर में हुंकार भरने के लिए आ रही हैं और इस दौरे के दौरान इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंच रहा है और इसको लेकर कांग्रेस सीधे-सीधे सिंधिया परिवार को टारगेट करने में जुटी है. यही कारण है कि वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर तमाम ऐसी पोस्टर लगाये गये है जहां पर सिंधिया परिवार को टारगेट किया जा रहा है. पोस्टर में लिखा है कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से, प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से.

सिंधिया के खिलाफ लगे पोस्टर: प्रियंका गांधी वीराना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचेंगी और वहां पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. इस दौरान कांग्रेस ने सीधे-सीधे सिंधिया परिवार को टारगेट किया है. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के आसपास ऐसे पोस्टर लगाये गये हैं जहां पर 1857 की क्रांति का उल्लेख किया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से, प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से... इसके अलावा पोस्टर में यह दर्शाया गया है कि 1967 में डी पी मिश्रा मुख्यमंत्री कांग्रेस के साथ गद्दारी तो वहीं 2020 में मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के साथ गद्दारी की. वहीं लिखा है कि गद्दारी से नाता है गद्दारी करना आता है.

सिंधिया के खिलआफ लगे पोस्टर

Also Read

प्रियंका गांधी सबसे पहले वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचेगी और यहां पर वह पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीधे सभा स्थल के लिए रवाना होंगी. इसको लेकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर तैयारियां हो चुकी हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जहां पर किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details